Hazaribagh : बरही विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड चौपारण, बरही एवं पदमा में माननीय सांसद जयंत सिन्हा एवं माननीय विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भवन, विद्यालयों का चाहरदीवारी, पथ का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया।
पदमा प्रखण्ड के ग्राम तिलीर करमा में आंगनबाड़ी केंद्र भवन, बरही प्रखण्ड के भंडारों पंचायत में REO रोड धोबिया पहरी से बहेरा बाद पांडेय टोला तक पथ निर्माण का शिलान्यास, चौपारण प्रखण्ड के ग्राम भटबिगहा में मध्य विद्यालय, ग्राम पांडेयबारा में मध्य विद्यालय, ग्राम जगदीशपुर में मध्य विद्यालय सभी का चाहरदिवारी का शिलान्याससाथ ही साथ चौपारण प्रखण्ड एवं चतरा जिला के मयूरहंड के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क महूदी मोड़ से मानगढ़ नवडीहा होते हुए बहेरा आश्रम मोड़ जीटी रोड तक पथ निर्माण का शिलान्यास संयुक्त रूप से माननीय सांसद एवं माननीय विधायक ने किया।
माननीय विधायक ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को बतलाया एवं कई योजनाओं को स्वीकृत कराने की मांग सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने कहा कि हम दोनों जन प्रतिनिधि को जिस उम्मीद के साथ जनता ने चुना है उसे मिलकर पूर्ण करना है। कार्यक्रम का संचालन नारायण प्रजापति के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भाग 3 आरती कौशल, मुखिया अर्जुन सिंह, बिशुनधारी कुशवाहा, प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू यादव, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, अभिमन्यु भगत, यदुनंदन यादव, बीरबल साव, कोठरी सिंह, लव सिंह, नवीन यादव, नकुल यादव, हीरा सिंह, रामफल सिंह, करुणा चंद्रवंशी, रेवाली पासवान, श्रीकांत सिंह, अक्षय पांडेय, प्रेमधारी दांगी, छोटन सिंह, उपेंद्र सिंह, रतन सिंह, कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से साथ साथ हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : झारखंड मे डेंगू और चिकनगुनिया का कहर, दो महीने में 10 गुना बढ़े मरीज
0 Comments