Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी की एक बैठक बरही विधानसभा के माननीय विधायक श्री उमाशंकर अकेला यादव जी के आवास पर बैठक सम्पन्न की गई । बैठक की अध्यक्षता मंटू यादव नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष काँग्रेस कमिटी चौपारण ने किया। बैठक में मुख्यरूप से प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी के पदाधिकारिय विद्यायक प्रतिनिधियों,विषसूत्री सदस्य,पंचायत अध्यक्ष सचिवगण एवं प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments