Ranchi: राजधानी रांची के बुढ़मू में अवैध बालू से लदे हाइवा को अपराधियों ने जला दिया. घटना बुढ़मू केरेडारी सिमांत क्षेत्र अंतर्गत हेंदेगीर मुख्य मार्ग का है. शुक्रवार की सुबह एक बालू से लदे हाइवा जल कर राख हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर बुढ़मू पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, हाइवा चालक ने वाहन के इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से डीजल टंकी में आग लगने की बात कही है. लेकिन इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि अवैध बालू ढुलाई में प्रतिबंधित संगठनों का हाथ हो सकता है. क्योंकि कुछ दिनों से बालू उठाव का काम बंद था. इससे पहले बार-बार बालू उठाव को लेकर प्रतिबंधित संगठनों द्वारा चेतावनी वाहन चालकों को दी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : रघुवर दास के कार्यकाल में एक दिन में लगभग साढे 3 करोड़ के टीशर्ट और 35 लाख की टॉफी की जाँच
1 Comments
Up ke ghatnasthal per क्या-क्या Hua vah Sab Jankari Mujhe Do
ReplyDelete