Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरही ,चौपारण चयकलां सहित कई गाँवो में निकला ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस, गुंजें मरहबा या मुस्तफा के नारे



Hazaribagh :ईद-ए-मिलाद-उन-नबी आज देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरही ,चौपारण चयकलां ,कमलवार ,ताजपुर, सिंघरावां सहित पंचायत में भी पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.अ.)के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया है। बरही के चित्रवा  पहाड़ी में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी मुबारक में मुख्यातिथि माननीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति श्री उमाशंकर अकेला यादव जी सामिल हुए ,जुलूस चित्रवा पहाड़ी और चौपारण के चय कला में हज़रत दुल्लाह फतह उद्दीन गाज़ी रहमतुल्लाह अलैहि के दरगाह से निकाला गया।




 हर मुहल्ले में घूमने के बाद चयकलां-महराजगंज के मुख्य सड़क ख़राब होने की वजह से चयकलां पंचायत भवन के पास ही जुलूस की समाप्ति कर दिया गया। जुलूस की समाप्ति महराजगंज मोड़ से पहले होने से इस दौरान कुछ लोग नाराज़ भी दिखें। जश्ने-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में गूंजे मरहबा या मुस्तफ़ा के नारे। इस मौके पर मोहल्लों को, गलियों को , मस्जिदों को सजाया गया था। जुलूस में कुछ लोग इस्लामी झण्डा थामें पैदल चल रहें थे और मरहबा या मुस्तफ़ा का नारा लगा रहे थे तो वहीं कुछ लोग बाइक पर सवार होकर नारे लगा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments