Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोलह वर्ष के दिव्यांग बच्चे ने असाधारण वीरता से तीन बच्चियों को डूबने से बचाया



Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के ओबरा ग्राम की घटना है जिसमे एक बहादुर एवं साहसी दिव्यांग बच्चे ने तीन बच्चियो को बराकर नदी में डूबने से बचाया ।घटित घटना का एक सकारात्मक पहलू मानवता के नजर में यह युवा रहा... नाम साहिल, उम्र सोलह वर्ष, चैयकला , चौपारण का है। इस दिव्यांग ने असाधारण वीरता से तीन बच्चियों को डुबने से बचाया। दरअसल यह बराकर के दूसरे छोर पर मछली पकड रहा था। पर जैसे ही बच्चियों को डुबता देखा अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। बिरले ही दिखता है ऐसा।  


डैली खबर 99 पोर्टल न्यूज़ इस बच्चे के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार की मांग करता है.....  ओबरा में मर्माहत व मन को झकझोर कर देने वाली घटना घटित हुवा है। जहां तीन बच्चियाँ नदी के तेज बहाव में बह गई थी घटना के बाद ओबरा सहित पूरे पंचायत व प्रखण्ड में शोक की लहर है। एक बच्चियँ का शव बरामद हुवा,  दो अन्य का खोजबीन जारी है!! कल शाम बरसात के वजय से गोताखोरों को शव को ढूढ़ने में काफी मस्कत करना पड़ा ।।




इसे भी पढ़ें: Missing: 26 दिनों से बिरहोर दंपती अपने बच्चे के साथ लापता

 लेकिन राहत की बात ये रही कि तीन बच्चियो को एक दिव्यांग बच्चे ने बचाकर तीनो को नया जीवन दिया। यहां आए शाहिल शाह जो एक हाथ से दिव्यांग है, ,और इस बच्चे को वीरता  का पुरस्कर मिले!!


Post a Comment

0 Comments