Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बराकर नदी के तेजधार में बह गई तीन बच्चियां, करमा के डाली विसर्जन करने के दौरान हुए घटना



Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के बच्छई पंचायत के ओबरा ग्राम के तीन बच्चियां तेज बहाव के कारण बराकर नदी में डूब गई ।ज्ञात जानकारी है कि अहले सुबह ओबरा ग्राम की छे बच्चियां बराकर नदी में करम पेड़ की डालिया को प्रभाहित  करने गई थी ,6 वो बच्चियां नदी मे करम डाल लेकर उतरी और सभी बच्चियां तेज बहाव में बहने लगी तो चय ग्राम के तीन साहसी बच्चों ने तीन डूबते हुवे बच्चियों को तैर कर बाहर निकाला जबकि तीन बच्चियां अत्यधिक पानी वहाव के कारण डूब गई ।




जब इसकी जानकारी स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री उमाशंकर अकेला यादव जी चय ग्राम के गोताखोर को लेकर पहुँचे और गोताखोरों के साथ स्वयं बच्चियों की खोज बिन करने के लिए बराकर नदी में कूद गए ।




तीन बच्चियों की मौत

छ्वो बच्चियों ने बराकर नदी में करम डाल को बहाने के लिए गई थी जिसमे तीन बच्ची की मौत डूबने के  दौरान हो गई और तीन बच्चियो को चय के मछुवारों ने बचाया ।एक बच्ची का शव निकाला गया । 


प्रशासन पहुँची घटना स्थल

अनुमंडल पदाधिकारी श्री मति पूनम कुजूर ,बरही डीएसपी नाजिर अख़्तर ,चौपरण पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पहुँचकर बाकि दोनों शवों को बाहर निकालने में लगे हुवे है ।



Post a Comment

0 Comments