Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वन विभाग की टीम ने की छापेमारी, अवैध लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर जब्त


Chatra : प्रतापपुर के जंगलों से अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई और लकड़ी तस्करी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग ने गुरुवार देर रात लकड़ी तस्करी के विरुद्ध छापेमारी कर 25 बोटा साले और गइन की लकड़ी जब्त किया है। प्रतापपुर के जंगलों को उजाड़ाने पर आतुर लकड़ी तस्कर हर बार वन विभाग को चकमा देने के लिए अलग-अलग स्थानों से पेड़ों की कटाई करते हैं। कभी-कभी इन लकड़ी तस्करों की सूचना वन विभाग तक पहुंच जाती है और वन विभाग छापेमारी कर लकड़ी को जब्त कर लेता है। दरअसल, गुरुवार देर रात वन विभाग को प्रतापपुर वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही खुद वन क्षेत्र पदाधिकारी बी एन दास वन कर्मियों के साथ रात्रि करीब ग्यारह बजे अनगडा से बरुरा मार्ग पर सघन छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में बरुरा मजार शरीफ के पास एक ट्रैक्टर नजर आई।


जब तस्करों को घेरना शुरू किया तो ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग भागने में सफल रहा ।लकड़ी जप्त कर लौट रही वन विभाग की टीम ने अदौरिया मोड़ पर एक और ट्रैक्टर की ट्रॉली में लकड़ी लोड है। और वह गड्ढे में पलटी हुई मिली जिसे जेसीबी के सहयोग से उस ट्रैक्टर ट्रॉली को भी उठाकर प्रतापपुर वन परिसर लाया गया है। शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर पर लदी लकड़ियों की गिनती की गई। जिसमें बड़े साइज की 25 बोटा लकड़ी ट्रैक्टर में लोड पाया गया। जिसका मूल्य 50 हजार रुपए आंका गया है। वन विभाग मामले में अग्रेतर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

वही जानकारों की माने तो वन विभाग की इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल और रेकी करने वालों का एक बोलेरो की भी जप्त की गई है। साथ ही साथ इस मामले में एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस मामले को लेकर मीडिया ने जब वन क्षेत्र पदाधिकारी बी एन दास से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करना मुनाशीफ तक नहीं समझा।

प्रतापपुर क्षेत्र के जंगलों में लकड़ी माफिया सक्रिय

बता दें कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के जंगलों के पेड़ों पर लकड़ी माफियाओं की नजर है। वन विभाग अक्सर छापेमारी कर तस्करी की लकड़ी जब्त करती है, लेकिन आज तक कोई भी तस्कर वन विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा है। यह भी सोचने वाली बात है।

Post a Comment

0 Comments