Koderma: तिलैया थाना अंतर्गत एड्डी बंगला में एक बन्द घर में चोरी मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने चोर व चोरी के समान खरीदने वाला दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि तिलैया थाना कांड सं 233/23 में पीड़ित राजेश कुमार मेहता पिता श्याम सुन्दर मेहता, बेहराडीह, डोमचांच वर्त्तमान अड्डी बंगला महेश्वरी भवन के सामने वाला गली में विजय साव के मकान में किरायेदार, के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध बंद घर से ताला काट कर सोने का जेवरात एवं पैसे चोरी कर लेने के आरोप में पंजीकृत किया गया था.
जिसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर पुनि सह थाना प्रभारी तिलैया एवं कांड के अनुसंधानकर्त्ता के नेतृत्व में टीम गठित किया गया इस टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में स्थानीय स्तर पर तैनात गुप्तचर से प्राप्त सूचना के आलोक में संदिग्ध चन्दन कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता दिलीप साव, सा अड्डी बंगला, महेश्वरी भवन के पास, झुमरी तिलैया को थाना लाकर जब सख्ती से पूछताछ किया गया तो अपना अपराध स्वीकार कर लिया. बताया गया कि इसको पता चला कि किरायेदार राजेश कुमार मेहता एवं उनका पुरा परिवार राजेश कुमार मेहता के भाई के घायल हो जाने व उसके पिता का बीमार हो जाने के कारण उसके डेरा में ताला बंद कर गाँव चला गया है.
उसके बाद चन्दन कुमार रात्रि में आसपास देखा तो सुनसान पाया उसके बाद रात्रि को समय करीब 11 बजे एक हेक्सा ब्लेड लेकर ताला को काट दिया और घर में रखे गोदरेज से दो सोने का चेन, दो जोड़ा सोने का झुमका, एक जोड़ा सोने का टॉप्स, एक सोने का अंगूठी एवं बत्तीस हजार पाँच सौ रूपये को चोरी कर वहाँ से निकल गया और जाने के क्रम में हेक्सा ब्लेड एवं काटा हुआ ताला को लेकर आगे झाड़ी में फेक दिया. उसने चोरी किया हुआ जेवर में से एक जोड़ा सोने का टॉप्स, एक सोने का चेन एवं एक सोने का अंगूठी जानकी ज्वेलर्स के दुकानदार अभिमन्यु प्रसाद वर्मा को बेच दिया.
0 Comments