Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Accident: इटखोरी में बाइक दुर्घटना से तीन की मौत,दो घायल


Chatra (इटखोरी): थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौपारण इटखोरी मुख्य पथ स्थित शिवकरण लाल पेट्रोल पंप के समीप दो अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार के बीच आमने सामने हुआ भीषण टक्कर। सुचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ सभी घायलों को इटखोरी स्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद जहाँ पांचो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा के लिए हजारीबाग सदर स्पताल भेजवाया ।


जिसमें पांच घायलों में से तीन युवक का हजारीबाग जाने के क्रम रास्ते में ही मौत हो गई, मृतक मुकेश कुमार दास, दूसरा विक्की कुमार, तीसरा सागर, घायलों आयुष और सचिन पांच युवकों में एक इटखोरी निवासी तारा रविदास का पुत्र मुकेश कुमार दास, चार युवक तिलेया कोडरमा के रहने वाले हैं,जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार दास स्कूटी में पेट्रोल भरवाने जा रहा था और चारों युवक एक बाइक पर भद्रकाली पूजा अर्चना करने जा रहें थे उसी दोनों के बिच आमने सामने जोरदार टक्कर हो हो गया।


Post a Comment

0 Comments