Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Accident: सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल बहेरा का स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त


मयूरहंड : मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया के जंगल में सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची। सूचना है कि ड्राइवर की लापरवाही से बस सड़क के नीचे चली गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की नुकसान की खबर नहीं है।ज्ञात है सुरेखा भाई पब्लिक स्कूल बहेरा के चलने वाले अधिकतर बसों से बच्चों की जिन्दंगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पुराने हुए अधिकतर बसों के रख रखाव ,इश्योरेंस सहित कई जरूरत के कागज का फैल होना सकूल प्रबंधन की खामियां दर्शा रहा है ।




इसे भी पढ़ें:  बराकर नदी के तेजधार में बह गई तीन बच्चियां, करमा के डाली विसर्जन करने के दौरान हुए घटना



Post a Comment

0 Comments