Chatra: भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में ऐसीबी की बड़ी कार्रवाई। घूस लेते पंचायत सचिव और प्रखंड समन्वय को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में जाल बिछाकर की कार्रवाई। डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची हजारीबाग एसीबी की टीम को मिली कामयाबी।
पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को 05 हजार और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को 02 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद दोनों को अपने साथ हजारीबाग ले गई एसीबी की टीम। मनरेगा के 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत निर्मित योजनाओं के नाम पर ले रहा था घुस। पहरा गांव निवासी सूरज साव से ले रहा था पैसा।
इसे भी पढ़ें: Accident: इटखोरी में बाइक दुर्घटना से तीन की मौत,दो घायल
0 Comments