Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रहित में ,12 प्रमुख मांगों को लेकर झरखण्ड से चले पैदल जीटी रॉड मार्च

Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के ब्लॉक मोड़ में आयोजित कार्यक्रम में 3 सितम्बर धनबाद से पैदल मार्च करते हुवे दिल्ली जंतर मंतर पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर 12 प्रमुख मांगो को लेकर श्री मनोज हाड़ी पिता ग्राम बैजड़ा पोस्ट पोखरिया थाना पूर्वी टुंडी जिला धनबाद ने अपनी प्रमुख मांगो को रखेगे ,प्रमुख मांगो में जो इस प्रकार है।


1) भारत नशा मुक्त देश हो : भारत मे सभी प्रकार का नशामुक्त हो नशा बनाने वाले ,खरीदने वाले ,बेचने वाले,पीने वाले लोगो पर कानून बना कर नशा मुक्त देश बने ।

2) सम्मान शिक्षा का अधिकार हो : भारत मे दो प्रकार का शिक्षा लागू है ।

A. गरीबों के लिए सरकारी विद्यालय ।

B. गैर सरकारी प्राईवेट विद्यालय को बंद कर गरीबों के बेटे या अमीरों के बेटे की शिक्षा एक सम्मान हो।


3) देश के सरहद पर शहीद होने वाले सैनिक दूसरा देश मे सफाईकर्मी जो पूरे देश के गंदगी साफ करते करते मर जाते है सफाईकर्मी को भी शहीद का दर्जा मिले ।

4) देश मे सफाईकर्मी के बदले अन्य जाती के लोगो को बहाल किया जाता है अन्य लोगो को बहाली बंद कर भंगी,डोम, घांसी,मेहतर ,हाड़ी जातियों का ही बहाली किया जाय ।


5) देश मे ग्रामीण क्षेत्रो में,फैक्ट्री में,दफ्तर में,दुकानो में 8 घण्टे से ज्यादा 12 घंटे काम लिया जाता है ,8 घण्टे से ज्यादा का लेने पर लीगल ओवरटाईम मजदूरी के तहत दिया जाय जो लोग अधिक मजदूरी कराते है उस पर कानूनी कार्यवाही हो ।

इसी दौरान समाज सेवी मनोज हाड़ी जीटी रोड चौपारण पहुँचे ,उनके स्वागत कार्यक्रम की चौपारण परिसंघ sc/st के पदाधिकारियों ने स्वागत किया कार्यक्रम की  अध्यक्षता विजय कुमार पासवान ने किया जबकि संचालन राजेश रविदास ने किया। कार्यक्रम में विराज रविदास ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष बैजू गहलौत अजय पासवान, बालेश्वर रविदास,मोहन भारती  रेवाली पासवान  प्रेम पासवान अन्य लोग शामिल थे।

इसे भी पढ़ेंचौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने हरेंद्र राणा और सचिव मुकेश व कोषाध्यक्ष बने प्रमोद

Post a Comment

0 Comments