Ranchi :पर्ची निकालकर लोगों की समस्या सुलझाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पैरवी करने वाले बाबा बागेश्वर के रूप में मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रांची आ रहे हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में उनके रांची आने का कार्यक्रम है. सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रांची आगमन की स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में ही रांची आ जाएंगे।
सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान वह हनुमान कथा सुनाएंगे. पूरा कार्यक्रम धुर्वा के HEC जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा मैदान) में होगा. उनके आगमन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य को आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रांची प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर पर्ची निकालेंगे या नहीं।
इसे भी पढ़ें : RANCHI NEWS : धुर्वा थाना क्षेत्र के एचईसी क्वार्टर में अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा हुआ
0 Comments