Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Palamu News : पांकी विधायक ने जल सहिया के मामले को विधानसभा में उठाया

मेदिनीनगर : पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता ने विधानसभा सत्र शून्य काल के दौरान जल सहिया के मामले को उठाया । उन्होंने कहा कि झारखंड में 29 हजार छह सौ जल सहिया कार्यरत है । जो 11 वर्षों से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यो को बखूबी निर्वाह करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इनकी मानदेय विगत 48 माह से बकाया है । जिस कारण इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

इतना ही नहीं 11 वर्ष के दौरान मात्र एक बार इन जलसहिया को ड्रेस मिला है। विधायक मेहता ने विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड सरकार से मांग किया की अविलम्ब इनकी बकाया मानदेय प्रोत्साहन राशि के साथ भुगतान किया जाए। इसके साथ ही साथ इन सभी का मानदेय नियमित रूप से भुगतान कराए जाने का सुनिश्चित कराया जाए। और वर्ष में दो ड्रेस दिया जाए।

इसे भी पढ़ेंभूमाफियों का हद दनुआ चोरदाहा में सैंकड़ो पेड़ पौधों को जेसीबी से उखड़ा फेंका,सरकारी महकमा गौंन दनुआ का भूमि जहां चलाया गया जेसीबी

Post a Comment

0 Comments