Shahibgunj: अपने बयानों को लेकर झारखंड की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बोरियो विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम इन दिनों फिर से चर्चों में है. हालांकि इस बार वे अपने किसी बयान को लेकर चर्चों में नहीं है बल्कि अपने एक अंग रक्षक के कारण एक बार फिर से चर्चों में आ गए है.
विधायक ने अपनी सुरक्षा का खुद किया इंतजाम
आपको बता दें, पिछले दिनों राज्य सरकार ने विधायक लोबिन हेंब्रम के अंग रक्षकों में कटौती करते हुए एक अंग रक्षक को वापस ले लिया था. जिसकी सूचना विधायक ने विधानसभा के जरिए विधानसभा स्पीकर को दी थी. अपने अंग रक्षकों की कटौती को लेकर विधानसभा में अपनी बात रखने के बाद सरकार ने उनके एक अंग रक्षक को वापस कर दिए है. लेकिन विधायक ने अपनी सुरक्षा का इंतजाम खुद ही कर लिया है
तीर कमान के लिए कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं- लोबिन
दरअसल, विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपनी सुरक्षा का इंतजाम के लिए आदिवासी परंपरा के तहत तीर कमान से लैस अंग रक्षक बहाल कर लिया है. साथ ही इसे लेकर उन्होंने कहा कि हमारे परंपरा हथियार जबचलता है तो कोई शोर नहीं मचाता और दुश्मन के काम भी तमाम कर देते है और इसके लिए कोई लाइसेंस की भी जरुरत नहीं है. आगे लोबिन हेंब्रम ने कहा कि तीर कमान ना केवल दुश्मन बल्कि जानवरों का भी शिकार किया जा सकता हैं. और आजकल जानवरों की संख्या भी बढ़ गई हैं. ऐसे में हमारा पारंपरिक हथियार और अंग रक्षक ही ज्यादा कारगर उपाय है.
0 Comments