Ranchi : राँची राज्य खाध एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड ने पीडीएस दुकानों के बिकलांग राशन को आधार बनाते हुवे आवंटन घटा दिया गया है इसके वजय से अगस्त माह में राष्टीय खाध सुरक्षा से जुड़े लाभुकों को राशन नही मिल रहा है अगस्त माह के 15 दिन गुजर जाने के बाद अब तक झरखण्ड राज्य के सिर्फ 17.91 % लाभुकों को ही राशन मिल पाया है ।बुधवार तक रामगढ़ में 0.06%,सिमडेगा में 8.44%,खरसावां में 2.28%,साहिबगंज में 4.42%,राँची में 2.17%,पाकुड़ में 7.37,लोहरदगा में 1.06%,लातेहार में 5.72%,गोड्डा में 0.15%,गिरिडीह में 1.18%,पूर्वी सिंहभूम के 1.57%,लाभुकों को ही अनाज का वितरण हुवा।
इसे भी पढ़ें : RANCHI NEWS: रांची में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार
0 Comments