Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डुमरी उपचुनाव: I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी ने नामांकन पर्चा भरा


• डुमरी 20 साल भाजपा-आजसू ने झारखण्ड में राज किया :-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन  

Giridih : केवी हाई स्कूल मैदान आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुवे हुवे सीएम हेमंत सोरेन ने एनडीए पर हमला बोलते हुवे कहा कि अभी डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जो खिलाफ में खड़े है ये वे लोग है जो देश को भूखा नँगा देखना चाहते है महती सभा को संबोधित करते सीएम ने कहा कि ये लोग गरीबो के शरीर से कपड़ा भी उतार लेंगे , इन्होंने कहा कि एनडीए राज्य में डबल इंजन सरकार भी चलाई। और ऐसी चलाई कि झारखण्ड को देश का सबसे पिछड़ा राज्य बना दिया। इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस राज्य को खोखला करने का काम किया।



इसे भी पढ़ेंRANCHI NEWS: रांची में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार

झारखण्डवासियों के साथ हमेशा उपेक्षा हुई है। इसलिए हमारे पूर्वजों ने जल-जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ी। चाहे वो भगवान बिरसा मुंडा, वीर शहीद सिदो-कानू, निर्मल महतो या बिनोद बिहारी महतो जी हों, अनेक ऐसे क्रांतिकारी लोगों ने लड़ाई लड़ी। उन्हीं की सोच और संघर्ष को आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी ने लंबी लड़ाई लड़कर मुकाम तक पहुंचाया, और हमें हमारे पुरुखों की बदौलत अलग राज्य मिला। 



आगामी उपचुनाव में आदरणीय श्रीमती बेबी देवी जी को विजयी बनाकर स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम डुमरी विधानसभा की जनता करेगी।सीएम डुमरी विधानसभा चुनाव के नामंकन के अंतिम दिन 'इंडिया' गठबंधन की प्रात्याशी बेबी देवी के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे ।

इसे भी पढ़ेंJHARKHAND NEWS : अगस्त में 18% लाभुकों को ही मिल पाया राशन


इडी और सीबीआई का डर दिखा रहा केंद्र सरकार 

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इडी और सीबीआइ का डर दिखा कर उन्हें जेल भेझने के फिराक में है कहा कि उन्हें जेल जाने से डर नही लगता। सभा मे मुख्य रूप से सीएम हेमन्त सोरेन के अलावा मंत्री बादल पत्रलेख,मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ,विद्यायक सरफराज अहमद,विद्यायक जय मंगल सिंह,विद्यायक विनोद कुमार सिंह ,काँग्रेस राजद,माले,आप अलावे इंडिया दल के कई नेता मौजूद थे ।

इसे भी पढ़ेंRANCHI NEWS : धुर्वा थाना क्षेत्र के एचईसी क्वार्टर में अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा हुआ

Post a Comment

0 Comments