● दिगघी स्कूल में एमडीएम का चावल खाया, किसानों के धान एवम मकई फसल को किया नुकसान
Hazaribagh : इचाक प्रखण्ड के घने जंगल मे जंगली हाथियों का झुंड रविवार को टाटीझरिया प्रखंड के घने जंगल के बीच बसा महुवरी गांव में करीब दो बजे दिन तांडव मचाया. गांव के मुख्य सड़क पर हाथी घूमते नजर आए. युवकों ने हल्ला करते हुए टीन का गेट एवम बर्तन को बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश किया. पर हाथी नहीं भागा .बिशु मांझी का खपरैल घर को तोड़ दिया.और गांव का आदिवासी परिवार दूर से अपनी दुर्दशा होते अपने नजरों से देखते रहे थे .
शाम करीब 7 बजे उत्क्रमित विद्यालय दिग्गी बस्ती में धावा बोला दरवाजा को धकेलने के कारण कुंडी टेढ़ा हो गया और स्कूल का दरवाजा खुल गया. फिर छोटे हाथी अंदर घुस गए . करीब साढ़े तीन क्विंटल चावल , 30 केजी दाल एवम आलु को खाया एवम बर्बाद कर दिया. फिर बिजली सिंह के मकई एवम धान फसल को रौंदा . कुंआ में लगा 2एचपी मशीन को कुंआ में डाल दिया. सूचना पाकर हाथी भगाने वाला टीम के सदस्य पहुंचे. पटाखे फोड़ने ,डुगडुगी बजाने और मशाल जलाने के बाद सभी हाथी मंडपा फुफंदी जंगल में घुस गए.सोमवार को हाथियों का झुंड इसी जंगल में शरण लिए हुए है।
0 Comments