बताया जा रहा है कि अजीत कुमार सिन्हा लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. उनका इलाज रांची और हैदराबाद में भी चला. तबीयत खराब होने के कारण दो दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहे थे. शनिवार रात सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सिन्हा के आकस्मिक निधन से हजारीबाग समेत पूरे झारखंड पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
दिवंगत डीएसपी को उनके छोटे भाई अनुज कुमार सिन्हा ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार से पहले झारखंड पुलिस अकादमी में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा को अंतिम सलामी दी गई. इसमें जेपीए के डीआईजी संजय रंजन सिंह, हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि अजीत कुमार बड़े ही सज्जन पुलिस पदाधिकारी रहे. उनका व्यवहार बहुत ही सौम्य था. बहुत ही कम समय में उन्होंने पूरे झारखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
0 Comments