Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तापिन कोलियरी के CCL सुरक्षा कर्मी कृष्ण कुमार की हुई मौत, बहेरा व आसपास क्षेत्रो में शोक



Hazaribagh : चरही सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र चरही के तेज तर्रार सुरक्षा विभाग के जवान कृष्ण कुमार ( 43) वर्ष पिता स्व युगल महतो,बहेरा निवासी की अचानक मृत्यु हो जाने से शोक की लहर फैल गई। कृष्ण कुमार सीसीएल के तापीन साउथ परियोजना में कार्यरत थे।



 सोमवार 28 अगस्त  को ड्यूटी के दौरान  लगभग  दोपहर को 2.00बजे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। लोगों ने तुरंत उन्हें सीसीएल के नई सराय अस्पताल रामगढ़ ले ही जा रहे थे, कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया।



 आज मंगलवार को उनकी पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार बहेरा नदी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीसीएल द्वारा तत्काल उसकी पत्नी को नौकरी और मुआवजा दे,इसके लिए भी प्रबंधन कार्रवाई कर रही है। इस खबर से सीसीएल सुरक्षा विभाग से लेकर चरही,बहेरा और आस पास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। कृष्ण कुमार की नौकरी सीसीएल में अनुकंपा पर उनके पिता स्व युगल महतो के मृत्यु के पश्चात हुई थी।



Post a Comment

0 Comments