Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Car खड़ी की और सड़क किनारे टॉइलट के लिए गया शख्स, 3 चोर उड़ा ले गए मोबाइल और चार्जर , फिर........



Godda: गोड्डा के हुडहुड हटिया में बाइक चोरी की अजीबोगरीब घटना सामने आई है. हुडहुड हटिया के पास वादी शिवशंकर कुमार एवं उनका दोस्त अभिनव कुमार महतो अपना चार पहिया वाहन को रोककर शौच कर रहे थे। उसी समय तीन अज्ञात अपराधकर्मी इनलोगों के पास आये और दो मोबाईल, एक चार्जर छीनकर ले गये। कांड उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार एक टीम गठित किया गया। 

उसके बाद छीना हुआ मोबाईल का IMEI Number RUN किया गया और कांड में छीना गया दोनों मोबाईल आज दिनांक 30/08/2023 को आसनबनी एवं बरमसिया से बरामद किया गया तथा घटना में शामिल तीनों अपराधकर्मी और एक सहयोग करने वाले अपराधकर्मी को सरकण्डा एवं बरमसिया से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

1. जुबेर अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पे0 समशेर मियाँ सा० सरकण्डा थाना गोड्डा नगर 2. सागर कुमार साह उम्र करीब 20 वर्ष पे0 सुजीत कुमार साह सा० सरकण्डा थाना गोड्डा नगर

3. राकेश कुमार महतो उम्र करीब 19 वर्ष पे0 चतुर महतो सा० बरमसिया थाना गोड्डा (मु0) 4. नन्दन कुमार ग

Post a Comment

0 Comments