●चौपारण प्रखण्ड के हथिया ग्राम के हथिया ग्राउंड को ग्रमीणों के द्वारा लेवल करवाया गया
Hazaribagh :चौपारण प्रखण्ड के हथिया ग्राम के हथिया ग्राउंड को ग्रमीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन से लेवल (बराबर ) करवाया गया यह ग्रमीणों के लिए काफी ऐतिहासिक मैदान है , मैदान का समतलीकरण ग्रामीणों के सहयोग से हथिया के ग्राउंड में यह काम करवाया गया इस फील्ड में खिलाडियों को काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाने में परेशानी होती थी फील्ड उबड़-खबड होने की वजह से ग्रामीण रोहित पासवान ने कहा की अब खेलड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाने मै कोई परेसानी नही होगी और खेल कूद से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होगा.
आजकल हमारे देश के बच्चे, युवा साथी मोबाइल के गेम जैसे pubg free fire खेल के दौरान मानसिक रूप से बीमार हो रहें हैं और मोबाइल का लत भी लग रही है हथिया ग्राउंड में अब सभी प्रकार के खेल करवाया जाएगा समय समय से वहाँ के उपस्थिति युवाओं ने बताया कि हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया जाएगा हथिया फील्ड में फील्ड लेवल करने के दौरान वहाँ पर उपस्थिति रोहित पासवान, रम्प्रवेश रविदास,धनंजय कुमार ,धीरज कुमार ,अखिलेश कुमार, राहुल साव ,सोनू अंसारी ,अभय ,विशाल, उज्ज्वल हृदय उपस्थिति थे.
0 Comments