Hazaribagh : चौपारण भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रालय एवं झरखण्ड सरकार के निर्देशानुसार सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिये ''मिशन इंद्रधनुष'' की सुरूवात आंगनवाड़ी केंद्र ताजपुर 4 से की गई कार्यक्रम का उद्धघाटन विद्यायक प्रतिनिधि अनुसूचित जाति/जन जाति एवं कल्याण विभाग श्री बैजू गहलौत के द्वारा किया गया। इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य उन बच्चों का 2023 तक टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नही लिए है या टिका बकाया हो।
आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष के तहत निर्धारित तिथियों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवं रूबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, जापानीज इन्सेफेलाइटिस, पोलियो समेत कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। साथ ही गर्भवतियों का भी टीकाकरण होगा।मिशन इंद्रधनुष के तहत स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण की शुरुआत की है।
इसके तहत 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 12 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे।पहले दिन 07/08/2023 को 23 बच्चों को टीकाकरण किया गया,दूसरे दिन 19 बच्चों को तीसरे दिन 10 बच्चों को टीकाकरण किया गया।
बैजू गहलौत ने कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थियों से अपील की कि वह स्वयं भी टीकाकरण करवाएं व अपने परिवार एवं संपर्क में आए हुए अन्य लाभार्थियों को भी जागरूक करें।
चौपारण प्रखण्ड के झुबरी टांड ग्राम में यूनिसेफ के डॉ ऐ नेगी ,सिविल सर्जन हज़ारीबाग़ डॉ सरयू प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भुनेश्वर गोप सा स्व केंद्र चौपारण डॉ योगेंद्र सिंह भी होम टू होम भर्मण किया डॉ भुनेश्वर गोप ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0-5 साल तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग चौपारण के स्वास्थ्य कर्मियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। इसमें कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीके से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में सरणार्थी लोग,प्रवासियों के लोगो के बच्चों को भी स्वास्थय कर्मियों,सहिया,सेविकाओ से आग्रह किया कि उनलोगों को ढूंढकर टीकाकरण करवाएं।
इसे भी पढ़ें : Ranchi : विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 के रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाते मुख्यमंत्री एवं अतिथिगण
मिशन इंद्रधनुष : बच्चों व गर्भवतियों के स्वास्थ्य पर ध्यान, 07/08/2023 से 12/08/2023 तक एक सप्ताह चलेगा टीकाकरण अभियान
तीन चरण में किया जाएगा आयोजित
टीकाकरण अभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक चलेगा। दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा।
जिले में लगाए जाएंगे टीकाकरण सत्र
सिविल सर्जन डाॅ.सरयू प्रसाद ने बताया कि जिले में 7 से 12 अगस्त तक टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। इसमें मुख्य तौर पर ड्रॉप आउट, लेफ्ट आउट व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कोविन पोर्टल की तर्ज पर शुरू हुए नवीन यूविन पोर्टल की जानकारी दी। इसके तहत लाभार्थी अपना टीकाकरण कार्ड फोन पर भी देख सकते हैं। साथ ही टीकाकरण कार्ड के अनुसार पूरे भारत में कहीं भी अपना लंबित टीका लगवा सकते हैं। चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर ग्राम के अलावे बुकाड ,पपरो,चौरदाहा, नेवरिकर्मा,चक्रसार, जवनपुर,केसठ,झापा,भुसनदिह,कर्मा1,सिधुचक,पड़रिया,अमझर,महुवावाद,बेलाही,पचरुखी,भटबीघा, ओबरा ग्रामो में टीकाकरण किया गया। अंतर्राष्टीय मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम में एनम अरुणा कुमारी सिन्हा, रंजू कुमारी,सोनी कुमारी,सुषमा कुमारी,कुमारी विमला, bdm शाजिद राजा,धनंजय कुमार सिंह,संजीत रजक सेविका सीमा गहलौत,अंजनी कुमारी अनेक महिला उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस कार्यालय में धुम धाम से अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया
0 Comments