• राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होगी
Delhi : दिल्ली मोदी सर् नेम के केस में राहुल गाँधी को बड़ी राहत दी गई है,सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल कर दी है। सदस्य्ता बहाल इसी सत्र में देखे जायेंगे। काँग्रेस ने कहा कि यह सत्य की जीत है। अब राहुल गाँधी अगला चुनाव भी लड़ पायेंगे।
राहुल गाँधी का निचली अदालत में केस चलती रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसला में कोर्ट ने टिपणी की है जिसमे लाखो लोगो का भावनाओं पर ठेस पहुँचा है ,राहुल गाँधी को इतनी बड़ी सजा देने के क्या कारण था ,कम सजा भी दिया जा सकता था ।ट्रायल कोर्ट ने जो सजा सुनाई, सजा पर बात नही कर पाये इसी बिंदु पर राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और अभी सजा पर रोक भी लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड की जलसहिया अपनी दस सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सौपी
0 Comments