Hazaribagh : चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर पंचयात के डीलर के जनवितरण दुकान विक्रेता के माध्यम सोना सोबरन धोती साड़ी का वितरण किया जाना है इसकी शुरूवात ताजपुर पंचायत के जनवितरण विक्रेता दुर्गा महिला मंडल ,मो लक्ष्मी देवी ,ओम प्रकाश केसरी विजुल केसरी जनवितरण विक्रेता के संयुक्त रूप से निवेदन समिति सभापति सह विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला यादव, कर स्थानीय मुखिया उषा देवी ने लाभुकों को वस्त्र दे कर शुभ आरम किया ।
विद्यायक ने कहा कि सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना है जो जन वितरण विक्रेता के द्वारा किया जा रहा है जो कार्ड धारियों के बीच करना है ।
इसे भी पढ़ें: तमाशीन जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव
सोना सोबरन धोती साड़ी योजना कार्यक्रम में चौपारण प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष प्रो मंटू यादव,काँग्रेस पंचायत अध्यक्ष महेश केसरी,विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण बैजू गहलौत, अनिल वर्णवाल,रवि वर्णवाल,कुमार राहुल,रितेश चन्द्रवंसी ,और वार्ड सदस्य उपस्थित थे ।
0 Comments