Delhi : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी 5 राज्यों में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन की मुंबई बैठक से एक दिन पहले इस ऐलान से साफ हो गया है कि बसपा विपक्षी गठबंधन का I.N.D.I.A का हिस्सा नहीं बनेगी।
इसे भी पढ़ें: इचाक चमेली झरना से पुलिस ने एक महिला का शव दशवें दिन किया बरामद
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विपक्षी नेताओं ने मायावती से गठबंधन में शामिल होने के लिए संपर्क किया था।यह कयास लगाया जा रहा है कि अनुसुचित जाती का वोट का विखराव न हो ,मायावती का वोट बैंक अनुसूचित जाति का वोट I.N.D.I.A गठबंधन में न जा सके ।
0 Comments