Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखण्ड की जलसहिया अपनी दस सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सौपी

बैजू गहलोत 

Ranchi : राँची ,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों को ग्राम स्तर पर सम्पादित करने वाली हज़ारीबाग़ जिले के जलसाहियो ने विद्यायक अब्बा प्रसाद के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक शिष्टमंडल मिली, उनलोगों ने हेमन्त सोरेन से अपनी बात रखते हुए कही की विगत 10-12 वर्षो से लगातार प्रत्येक कार्यो को करते आ रहे है, जिसमें कई प्रकार की समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं एवं चुनौतियों को मद्देनजर जल सहिया संघ द्वारा दस सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार से अपनी बात को रखी ।

विद्यायक अब्बा प्रसाद ने जलसहिया की उचित मांग रखते हुए कही की इनलोगो की मांग जायज है जलसाहियो को मानदेय मिलनी चाहिए ।


जलसहिया की मांग इस प्रकार है 

1. यह कि पूर्व सरकार द्वारा दिये जा रहे 1,000/- मासिक मानदेय बकाया के साथ वापस किया जाय ।

2. निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मासिक मानदेय भुगतान का वादा पूर्ण किया जाय ।

3. कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एवं 20 लाख रूपये का बीमा भुगतान किया जाय। 

4. विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जाय ।

5. ठेकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य दिया जाय ।



6. जल जीवन मिशन के तहत् जल नल योजना में पूर्ण रूप से जलसहिया को सहभागिता कर मासिक वसूली की राशि में 10% के बजाय 30% राशि दी जाय । 

7.पूर्व बकाया 2022-23 का ऑनलाईन कार्य का प्रोत्साहन राशि अविलम्ब भुगतान किया जाय।

8. सरकार द्वारा घोषित ड्रेस, टैब एवं प्रशिक्षण देने की अविलम्ब कस्ट करें। 



9. जल सहियाओं को न्यूनतम मानदेय दिया जाय ।

10. S.B.M(G) फेज-2 के तहत् कोष एवं तरल कचड़ा प्रबंधन का कार्य किया जाना है, इनके तहत् मुखिया और जलसहिया के माध्यम से डोंगल, PFMS User Id एवं Password बना कर देना है, लेकिन विभाग अपनी मनमानी कर इसकी जानकारी जलसहिया को ना देकर केवल ग्राम प्रधान को ही सारा जिम्मा सौपा है, जो बहुत बड़ी साजिश कर जलसहिया को फसाने का प्रयास किया जा रहा है।इस पर संज्ञान सरकार ले और जलसहिया को मुखिया की तरह सम्मानित करे ।



उपरोक्त मांगे झारखण्ड की 29,564 जल सहिया दीदी कार्य कर रही है हज़ारीबाग़ जिले के जिला अध्यक्ष सपना शर्मा ने कहा कि जल सहिया की मांग नही मानी गई तो पूरे झारखण्ड की जलसहिया दीदी सामुहिक इस्तिफा देने में बाध्य होगी ।अपनी मांग रखने में नीलम देवी ,शुभम सिह ,सरीता देवी, बिमला देवी,रेखा देवी अनेक लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments