Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इचाक चमेली झरना से पुलिस ने एक महिला का शव दशवें दिन किया बरामद



अब तक पुलिस घटना के कारणों का नही कर सकीं है खुलासा  

Hazaribag : हजारीबाग जिले के इचाक और पदमा थाना सीमा पर अवथित चमेली झरना से पुलिस ने पानी में तैरता कुंती देवी के सड़ा गला लाश को बरामद किया है. इचाक और पदमा पुलिस की संयुक्त टीम ने लाश को बुधवार करीब दस बजे पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतिका के देवर अजीत राम  वहां मौजूद था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कुंती  के लाश उसके पति सुनील कुमार दास को सौंप दिया. जिसका अंतिम संस्कार करसों शमशान घाट पर किया गया. इससे पूर्व 24 अगस्त को कुंती के दो और 25 अगस्त को एक मासूम समेत तीन बच्चों के लाश चमेली झरना से बरामद किया गया था. मृतक महिला की भाभी मुनिया देवी, देवर अजीत राम और दो भाइयों ने उसकी साड़ी देखकर पहचान किया.


तीन बच्चों और पत्नी की मौत से कुंती का पति सुनील  व्याकुल है. करसो के ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में मातम छाया हुआ है. घटना के बाबत परिजन कुछ नही बता रहे. लोग हृदय विदारक घटना से अचंभित है. इधर पुलिस भी मामले का अनुसंधान अभी तक नही कर सकी है. यह घटना हत्या है या आत्महत्या , आखिर तीन बच्चों की मां अपने मासूम तीन बच्चों के साथ चमेली झरना के गहरे पानी में डूबकर किस कारण से जान गवां दी इन सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है .

Post a Comment

0 Comments