Hazaribagh : (चौपारण) झरखण्ड राज्य अलग मांग करने वाले आंदोलनकारियों और जयप्रकाश आंदोलनकारियों /आश्रितों को स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय के प्रखंड परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम में स्मार पत्र एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया ,चौपरण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद प्रसाद सिन्हा,प्रमुख चौपारण, उप प्रमुख प्रीति गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया ।
सम्मानित किए गये में कामरेड नन्दकिशोर सिंह -पपरो,रामफल सिंह चपरीकला विद्यायक प्रतिनिधि चौपारण,कुमुद सिन्हा लोहंडी, कामेश्वर प्रजापति बुड़ियाडाबर,शनिचर भुईया इगुनिया,निज़ामुद्दीन अंसारी अमरोल, गुलज़ार मिया पत्नी अमाना खातून करमा, सुशील भुईया की पत्नी इगुनिया को सम्मान किया गया।कार्यक्रम में थाना प्रभारी शम्भून्द ईश्वर,चौपारण काँग्रेस अध्यक्ष प्रो मंटू यादव,MO चौपारण ,विद्यायक प्रतिनिधि नवीन कुमार यादव,बैजू गहलौत,रेवाली पासवान,मनोज कुमार सिंह,राष्टीय पुरुष से सम्मानित डॉ बालेश्वर राम,सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चन्द्रवंसी, मुकुंद साव, राजेश सहाय, मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत,पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल वर्णवाल,प्रलाद कुमार सिंह अनेक लोग शामिल थे।
0 Comments