Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भूमाफियों का हद दनुआ चोरदाहा में सैंकड़ो पेड़ पौधों को जेसीबी से उखड़ा फेंका,सरकारी महकमा गौंन दनुआ का भूमि जहां चलाया गया जेसीबी

Hazaribagh : (चौपारण) - जहां एक ओर प्रत्येक वर्ष अलग अलग विभाग द्वारा सरकार लाखों रुपये की लागत से पेड़ पौधे लगाने के लिए सरकारी योजना संचालित कर रखी है.पूरा देश पर्यावरण को बचाने में जुड़ा है.वहीं हजारीबाग के चौपारण प्रखण्ड के दनुआ चोरदाहा के भूमि पर लगे विभिन्न प्रजाति के सैंकड़ों पेड़ पौधों को भूमाफियाओं द्वारा सरेआम जेसीबी मशीन से उखड़ने का मामला प्रकाश में आया है.हलाकि यह कहना मुश्किल हो रहा है.की जिस भूमि पर जेसीबी चलाया गया है.वह भूमि किस किस्म का है.किसी का रैयती है,गरमजूरवा है या वन विभाग का है.पर भूमि का किस्म जो भी रहा होगा.उस पर सैकड़ो पेड़ लगे थे.जिसे जड़ सहित नष्ट कर दिया गया है.जो लकड़ियां कीमती थी.उसे भूमाफिया साथ ले गए।बाकी पेड़ पौधे को वहीं किनारा लगा दिया गया है।

क्या कहते है सीओ 

सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने कहा यह मामला उन संज्ञान में नही है.पूछे जाने पर उन्होंने कहा उस भूमि का राजस्व ग्राम,खाता नम्बर,प्लाट बताना होगा.तभी कुछ कहा जा सकता है.भूमि जिस किस्म का हो.उस पर लगे पेड़ पौधों को काटने का अधिकार किसी को नही है.इसके लिए पेड़ काटने या मशीन जड़ सहित उखड़वाने में उन्हें अंचल या वन विभाग से परमिशन लेना होगा.तभी कोई पेड़ पौधों को काट सकता है। उन्होंने मामले का जांच कराने की बात कहा है।


क्या कहते है वनकर्मी 

दनुआ जंगल वन प्राणी आश्रेणी में पड़ता है.प्रभारी वन पाल मो आयूब अंसारी ने कहा वन विभाग को पेड़ काटे जाने की सूचना है.जांच किया जा रहा है.वह भूमि वन विभाग का है.या दूसरे किस्म का है.पर उसे पर लगे पेड़ को काटने का अधिकार बीना परमिशन का नही है। चारो तरफ है घने जंगल - जहां पर मशीन से पेड़ पौधों को उखड़वाने का काम किया गया है.उसके अगल बगल में घने जंगल हैं। बगल से बरसाती नदी भी गुजरी है । नदी किनारे सारे उखड़े गए पेड़ों को किनारा लगा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments