HAZARIBAGH: (चौपारण) - प्रखंड के साप्ताहिक बिगहा बाजार से गुरुवार को राज कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी.इस सम्बंध में राज कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है.श्री सिंह द्वारा दिया गया आवेदन में कहा गया है.की वे अपनी बाइक संख्या जेएच 02ए पी 8629 को रोड किनारे खड़ी कर शब्जी लेने गए थे.जब वे शब्जी लेकर बाइक के पास आया तो देखा उसका बाइक गयाब है.इधर उधर खोजबीन में कोई सुराग नही मिला.उसके बाद वे कार्रवाई के लिए थाना को लिखित आवेदन दिया है.
0 Comments