●श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया जर्लापण,श्रावणी मेले के दौरान कुल 5,45,59,482.00 रूपये की आय प्राप्त हुई-उपायुक्त...
Deoghar : देवघऱ राजकीय श्रावणी मेला, 2023 से संबंधित साप्ताहिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सातवें सोमवारी के सफल संचालन को लेकर सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि अधिकमास यानी मलमास समाप्ति पश्चात 18 अगस्त से सावन का दूसरा पक्ष शुरू हो गया है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 635 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9,729 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी जिनमें एक महिला बटालियन के अलावा 50 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त है।
आगे मेला में कार्यरत 21 अस्थायी थाना की संख्या, ट्रैफिक ओपी 11, पुलिस आवासन हेतु 73 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 80 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 247 व नर्सों की संख्या 120 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 35, बाईक एम्बूलेंस 03 व ई-रिक्सा एम्बूलेंसों की संख्या 02 है।। इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2023 में दिनांक-04.07.2023 से अब तक कुल 44,35,035 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 1,14,431 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक-04.07.2023 से दिनांक-21.08.2023 तक बाबा मंदिर की कुल आय 5,45,59,482.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है।
साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 05 ग्राम सोने का सिक्का 10, चाँदी का सिक्का 02 ग्राम का 18, चाँदी 10 ग्राम का सिक्का 894 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 5,45,59,482.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 747 सीसीटी कैमरा व 04 ड्रॉन कैमरा कार्यरत है।
इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला क्षेत्र में कुल 18 स्वास्थ्य केन्द्र में स्तनपान केन्द्र बनाये गये हैं एवं 23 केन्द्रों में सैनेट्री पेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।
0 Comments