KODERMA : आइस फैक्टरी में कबाड़ी चोरी कर रहे थे 2 नाबालिक, आइस फैक्टरी संचालक ने कहा नाबालिक चोर को फैक्टरी में रखकर कर रहे थे, पूछताक्ष ताकि सामान हो बरामद,पिता को किया गया था सूचना जिंदगी में कभी कभी बिना सोचे समझे कानून हांथ में लेने से लेने के देने पड़ जाते है। मामला कोडरमा के तिलैया थाना का है। दरअसल, मामला काफी पेंचीदा है। कोडरमा स्टेशन के समीप आइस बनाने की फैक्ट्री है, इस फैक्टरी के पीछे फैक्टरी का कबाड़ फेंका रहता है। इसी कबाड़ में कई दिनों से चोरी हो रही थी। आइस फैक्टरी के संचालक ने CCTV खंगाली तो चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। लेकिन यहीं पर आइस फैक्टरी संचालक ने अज्ञानता में लापरवाही कर दी,नतीजा फैक्टरी संचालक के बेटे समेत 4 लोगों को अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में जेल जाना पड़ गया।
दरअसल, चोरी की घटना के बाद आइस फैक्टरी संचालक ने पुलिस को खबर दिए बगैर दोनों नाबालिक को पकड़ कर घंटो अपने फैक्टरी में रख कर पूछताक्ष करते रहे। इधर नाबालिक चोर के परिजनों ने थाना में अपहरण और फिरौती मांगने को लेकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 4 लोगों गिरफ्तार कर ली, साथ ही फैक्टरी से नाबालिक बच्चो को बरामद कर लिया। इधर आइस फैक्टरी के संचालक ने कहा कि नाबालिक चोर को पकड़ कर फैक्टरी में रखे थे, ताकि चोरी का सामान बरामद हो पाए।चोरी का सामान भादेडीह के एक कबाड़ी दुकान में बेची गयी थी। दोनों नाबालिक के पिता को भी सूचना दिया गया था, लेकिन घंटो इंतज़ार करने के बाद भी नही आए। मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने की सूचना पर कार्रवाई की है,4 लोगों की संलिप्तता आई है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
0 Comments