Ranchi : राँची मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 132/33 KV ग्रिड सब-स्टेशन जरमुंडी एवं 132 KV द्विपथ लिलो संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ग्रिड सब-स्टेशन का उद्दघाटन कर जरमुंडी वासीयो को 132 KV लिलो संचरण लाइन का दे कर एक सौगात दिया है ।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज गढ़वा जिला सहित पूरे पलामू प्रमंडल के लिए महत्वपूर्ण दिन है। पलामू प्रमंडल इस राज्य का ऐसा प्रमंडल है जहां पानी तथा बिजली का अभाव हमेशा से रहा है। पानी और बिजली की कमी इन क्षेत्रों के प्रत्येक घर तथा नागरिक को प्रभावित करता है। हमारी सरकार ने पलामू प्रमंडल को विशेष तौर पर ध्यान में रखा है। गढ़वा जिला सहित पूरे पलामू प्रमंडल में मूलभूत सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन मेराल (भागोडीह) ग्रिड का उद्घाटन एवं 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन नगर ऊटारी (भवनाथपुर) तथा ग्रिड सब स्टेशन छतरपुर (पलामू) का ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी जिलों के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। आज गढ़वा जिले के भागोडीह में 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन हो रहा है। इस ग्रिड के उद्घाटन होने से गढ़वा जिले के मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली इत्यादि क्षेत्रों को लाभ पहुँचेगा। अब इन क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को लॉ वोल्टेज की परेशानी से निजात मिलेगा। अब यहां के व्यवसायियों, स्कूलों अन्य संस्थानों सहित सभी लोगों को बिजली से संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वा जिला में वाटर इरिगेशन प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ गढ़वा की जनता को पानी की किल्लत से भी निजात दिलाने का काम किया जा रहा है। जल्द से जल्द वॉटर इरिगेशन का कार्य पूरा कर इन क्षेत्रों में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधाओं में बढ़ोतरी करना है। राज्य सरकार पलामू प्रमंडल में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं को गति देने में लगी है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पलामू प्रमंडल में भविष्य में आने वाली विद्युत की मांग को देखते हुए नगरउंटारी (भवनाथपुर) एवं छतरपुर में 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन स्थापित होगी। इस पावर सब स्टेशन ग्रिड का आज शिलान्यास हुआ है। दोनों पावर सब स्टेशन ग्रिड आने वाले 24 महीनों के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छतरपुर में बनने वाले पावर सब स्टेशन ग्रिड में पहली बार जीआईएस (Gas Insulated Switchgear) तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। जीआईएस आधुनिक तकनीक है। इस तकनीक के इस्तेमाल होने से बिजली संचरण में गड़बड़ियां कम देखने को मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
0 Comments