Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh : चौपारण कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव के घर पर देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग


बैजू गहलोत 

Hazaribagh : हज़ारीबाग जिले के चौपारण में कांग्रेस अध्यक्ष विकास यादव पर उनके स्थित डोमाडाढ़ी आवास के बाहर रविवार देर रात 12:20 बजे ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसाकर बदमाशों ने उन्हें मारने की कोशिश की। इस जानलेवा हमले में कोई हताहत नही हुए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची चौपारण थाना पुलिस शम्भूनन्द ईश्वर देर रात तक मामले की छानबीन में जुटी रही। पुलिस टीम को घर के पास से कारतूस के दो खोल मिले हैं।

इसे भी पढ़ें : Accident News: चौपारण में बड़ा हादसा! रजरप्पा जा रही बस पलटी एक की मौत, दर्जनों श्रद्धालु घायल


विकाश यादव के घर पहुँचकर निवेदन समिति के सभापति सह विधायक श्री उमाशंकर अकेला घटनास्थल पर पहुंचकर गोलिबारी घटना की निंदा की और थाना प्रभारी को कहा की दोषियों को जल्द पकड़ें पुलिस ,वहीँ अध्यक्ष  विकास यादव ने कहा अवैध कार्य से जुड़े लोगों की आवाज़ दबाने के लिए किया गया है गोलिबारी,चौपरण के लिए इस तरह की घटना आम बात होता जा रहा है. इस तरह की घटना अवैधकारोबारी के विरुद्ध आवाज़ उठाने की वजय से इस तरह की घटनाएं हो रही है ।

इसे भी पढ़ें : नौकरी के नाम पर आठ युवकों से20 लाख की ठगी

Post a Comment

0 Comments