Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Deoghar News : श्रावणी मेले में तैनात गुमला निवासी जवान की मौत



Deoghar : देवघर के श्रावणी मेले में तैनात गुमला के रहने वाले जवान जुलियस कुजूर की देर रात को मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, जवान पंडाल से किसी काम के लिये बाहर निकले थे. इसी दौरान अचानक से गिर पड़े. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टरो ने जवान को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि जुलियस कुजूर गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित तुरायडीह के निवासी थे. वे श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे. जुलियस कुजूर को पदमा स्थित पीटीसी प्रशिक्षण केंद्र से श्रावणी मेले में ड्यूटी पर भेजा गया था.

Post a Comment

0 Comments