Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: झारखंड की कल्पना बनी दूसरी 'ज्योति मौर्या', पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, नर्स बनी तो बोली- 'अब नहीं रहना तुम्हारे साथ'


Jharkhand : रांची (साहिबगंज )उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित पीसीएस अधिकारी एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य (Alok Kumar Maurya) के बीच हुए विवाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इसी बीच झारखंड के साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के बांझी के रहने वाले कन्हाई पंडित अपनी एएनएम नर्स पत्नी कल्पना कुमारी (nurse wife kalpana kumari) की बेवफाई से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाते हुए कभी उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर लगाते हैं तो कभी एसडीपीओ के कार्यालय का.

दरअसल झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के गांधी बाजार के रहने वाले कन्हाई पंडित का विवाह वर्ष 2009 में बोरियो प्रखंड के तेलों टोला गांव के रहने वाले राजकिशोर पंडित की पुत्री कल्पना कुमारी के साथ हुआ था.कढ़ाई पंडित कम पढ़े लिखे होने के कारण वह अपने घर गृहस्ती चलाने के लिए मेहनत मजदूरी का काम करते थे इसी बीच उनकी पत्नी कल्पना कुमारी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताते हुए अपनी पति से जिद की जिसके बाद उसके पति कन्हाई पंडित ने कर्ज लेकर अपनी पत्नी का नामांकन शिबू सोरेन जनजातीय विश्वविद्यालय में करवा दिया.जहां से कल्पना ने ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी की.

इसके बाद उसने नर्स बनने की इच्छा जताते हुए अपने पति कन्हाई पंडित पर दबाव देकर अपना नामांकन जमशेदपुर के एक नर्सिंग कॉलेज में करवा लिया. मीत पति कन्हाई पंडित के मुताबिक जमशेदपुर में नर्सिंग के दौरान उसने कॉलेज में ₹2 लाख रुपये फीस और पत्नी के रहने खाने और पढ़ाई के अन्य सामग्रियों पर खर्च किया है. लगभग 2 वर्षों की एएनएम ट्रेनिंग के बाद पत्नी कल्पना कुमारी का साहिबगंज जिला के ही धूमावती अस्पताल में बतौर एएनएम की नौकरी लग गई.

Post a Comment

0 Comments