Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparn News: योग रखे निरोग, सेहतमंद जीवन के लिए योग जरूरी : बीडीओ

Chauparanप्रखंड मैदान में आयोजीत पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर का उदघाटन गुरुवार को बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा ,योगाचार्य आदित्य राणा,विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण बैजू गहलौत, विद्यायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग मंटू यादव,प्रो विराज रविदास,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत ने संयुक्त रूप से किया.



शिविर में आदित्य राणा योगाचार्य पंतजलि के सानिध्य में किया योगाभ्यास कराया जा रहा है.बीडीओ श्री सिन्हा ने कहा सौ रोग का एक विश्वासी इलाज है योग.निरोग रहने के लिए नित्य दिन योग करें.शिविर में अंगीरा वर्मा,अभिमन्यु प्रसाद भगत,भोला राणा,गोपाल केसरी,वृजनन्दन प्रसाद केसरी,आरती देवी,उषा देवी, पत्रकार अजय ठाकुर ,डॉ कश्यप जी,उमेश पासवान महादेव लाल गुप्ता,सरवन कुमार केशरी,रंजीत केसरी, सहित कई लोग शामिल थे.




Post a Comment

0 Comments