Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra News: बम्बई में एक मजदूर की हुई मौत

संतोष कुमार दास 

Chatra : बम्बई में 19 वर्षिय राकेश कुमार यादव की आकस्मिक निधन हो गया, राज कुमार यादव के पुत्र राकेश यादव ग्राम सरैया उठा मोड़ के रहने वाला था जो बम्बई में मजदूरी का काम करता था। सोमवार लगभग 4:30 बजे शाम को अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद राकेश के रस्तेदार वहीं साथ में रहते हैं उनलोगो ने राकेश को शिवाजी महाराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ेंपेजल की समस्या से जूझ रहे हैं बिरहोर

भर्ती कराने के आधे घंटा के बाद डाक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, झारखण्ड युवा महाराज अशोक रजक, रामोतार यादव, संतोष यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, बिपिन यादव, सुनील यादव, लालू यादव, छात्रधारी यादव, सुरेश यादव,कैलाश यादव के द्वारा राकेश का शव को गांव भेजा जा रहा है, राकेश के मौत सुन कर परिवार वालों को रो रो कर बुरा हाल हो गया।

इसे भी पढ़ेंश्रम मंत्री सत्यानंद भोगता का मुख्यमंत्री सारथी योजना दीप प्रव्जलित कर किया शुभारंभ

Post a Comment

0 Comments