• विधानसभा सत्र में आवाज उठाने को लेकर दिया ज्ञापन
Chatra: रविवार को कृषक मित्र महासंघ ने सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के टंडवा आवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता टंडवा प्रखंड अध्यक्ष अखलेश सिंह व संचालन सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह शामिल हुए।
धरना को संबोधित करते हुए सुभाष सिंह ने कहा कि कृषक मित्र के साथ सरकार छल कर रही है चुनाव के वक्त कृषक मित्रों के साथ न्याय करने का वादा किया था पर सरकार बने चार साल हो गए और अब तक सिर्फ आश्वाशन मिलता आ रहा है। नाउम्मीद कृषक मित्र सभी विधायक आवास पर धरना दे रहे हैं। विधायक किशुन दास ने सत्र में मजबूती से बात रखने और कृषक मित्रों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात कृषक मित्रों ने मांग पत्र सौंपा और धरना को समाप्त किया। धरना में मोहन कुमार साहू, उदय पांडे राजकुमार दांगी, कृष्ण देव गुप्ता, कन्हैया सिंह, कन्हैया ठाकुर, संजीव सिंह, राजेश यादव, रूसू मुंडा, प्रकाश ठाकुर, कोमल यादव, भीम रजक समेत सैकड़ों कृषक मित्र उपस्थित थे.
0 Comments