Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण महासमिति के प्रदेश पदाधिकारियों ने माता भद्रकाली की पूजा अर्चना की


संतोष कुमार दास

• झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों का स्थानीय ब्राह्मणों ने भव्य स्वागत किया

Chatra (इटखोरी): तीन धर्मों की संगम स्थली माता भद्रकाली मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर पूरे झारखंड प्रदेश से आम व खास पहुंचकर माता की आराधना में जुटे हैं। इसी कड़ी में रविवार को कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राम्हण संघ झारखंड प्रदेश के पदाधिकारी माता के पास ल मत्था टेकने पहुंचे। मौके पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडा , महासचिव सुरेश पांडेय कोषाध्यक्ष रामेश्वर तिवारी संरक्षक बसंत पांडेय एवं चय समाज के अध्यक्ष रतन पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 के समाज के अध्यक्ष रतन पाण्डेय ने प्रदेश अधिकारियों का अगुवाई कर भव्य स्वागत कर माता भद्रकाली की पूजा अर्चना करवाएं। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की प्रदेश के लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमें अपना प्रतिनिधि चुना उस पर खरा उतरूंगा। साथ ही उन्होंने कहा समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले विप्र ब्राह्मणों को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। जिससे हमारा समाज का उत्थान हो सके। संरक्षक बसंत पांडेय ने कहा की ब्राह्मण समाज सदैव समाज का उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई है।

 प्रदेश में चुने हुए सभी अधिकारी अपने समाज के साथ-साथ लोगों के हित में सदैव आहे रहेंगे ।मौके पर चुनाव समिति के सदस्य लखन लाल तिवारी राम चंद्र पांडेय भुनेश्वर पांडे भृगु नंदन पांडेय शंभू नाथ मिश्र राम चंद्र पांडेय के अलावे सत्यनारायण शर्मा महेंद्र शर्मा मथुरा तिवारी भुनेश्वर पांडेय यदुनंदन पांडेय सत्येंद्र पांडेय अष्टम पांडेय देवदत्त तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments