Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पेजल की समस्या से जूझ रहे हैं बिरहोर

 संतोष कुमार दास

Chatra (इटखोरी) : इटखोरी प्रखंड की ये बड़ी दूर्भाग्य की बात है कि इतनी भीषण गर्मी में हमारे पितीज पंचायत के बिरहोर टोला का एक लौता पानी टंकी लगभग एक महीने से खराब पडा है। इस बिरहोर टोला में बिरहोरों की संख्या 50 से अधिक है यहां के बिरहोर पानी के एक एक बुन्द के लिए तरस रहे हैं।  लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए ना तो पितीज पंचायत के जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान है। और ना ही किसी पदाधिकारियों का ये वही बिरहोर हैं ज़िसका पंचायत चुनाव में अहम भूमिका रहता हैं। यह टंकी का पाया सिर्फ बच्चों के खेलने के लिए रह गया है। जैसा की आप देख रहें हैं।पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से एक बार आप लोग बिरहोर टोला जरूर जा कर देखें कैसे जी रहे हैं बिरहोर परिवार वालों के लोग।

Post a Comment

0 Comments