बैजू गहलोत
Hazaribagh : चौपारण ब्लॉक मोड़, चौपारण में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काट कर मुख्य अतिथि माननीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति श्री उमा शंकर अकेला ने किया ,जानकारी है कि चौपारण मोड़ का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला पड़ा था, लोग अंधेरे में रहने में विवश थे।
उद्धघाटन कर्यक्रम में उपस्थित जीप सदस्य भाग 2 चौपारण, रवि शंकर अकेला,चैथी पंचायत के मुखिया गुलाबी यादव उर्फ उपेन्द्र यादव , ताजपुर पंचायत के मुखिया उषा देवी,ताजपुर पंचायत के पंचायत समिति इन्दु देवी,वार्ड सदस्य मनीषा कुमारी,विद्यायक प्रतिनिधि SC/ST कल्याण श्री बैजू गहलौत,महेश केशरी अभिमन्यु प्रसाद भगत,अनिल वर्णवाल,नकीब खान,नरेश पासवान,अनेक वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवम ग्रामीणों उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : बरही अनुमंडल स्तर के जलसहिया ने बरही विद्यायक को ज्ञापन सौपी
0 Comments