Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण में एनसीबी राँची की धमक,जीटी रोड में संचालित पटियाला ढाबा से भारी मात्रा में अफीम जप्त

Hazaribagh : चौपारण में अवैध तस्करी का गोरखधंधा का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें जीटी रोड के किनारे संचालित कई लाइन होटलों में खुलेआम लोग शराब पीते नजर आ जाएंगे। अब इन होटलों में अफीम की भी बिक्री होने लगी है। ऐसा ही मामला का उजागर प्रखण्ड के जीटी रोड के महाने टांड़ में संचालित पटियाला ढाबा से चौपारण पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एनसीबी राँची की टीम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही एवं थाना प्रभारी चौपारण के द्वारा चौपारण थाना क्षेत्र के महानेटांड स्थित जीटी रोड़ के किनारे पटियाला ढाबा में संयुक्त छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान पटियाला ढाबा के अंदर छिपाकर रखे करीब 03 (तीन किग्रा) अफीम एवं ढाबा के आगे खड़ी वैगनार गाडी संO जेएच 05 जेड- 0836 से 01 (एक) किग्रा) अफीम, कुल (04 (चार किग्रा) अफीम बरामद किया गया। वहीं वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन 01 विवो कम्पनी मोबाइल 01 और 6050 रुपया नगद भी बरामद किया गया।इसके वैगनार को भी पुलिस ने जप्त किया। इस संबंध में कांड संख्या (04/एनसीबी/ राँची जॉन6/2023 दिनांक- 06/07/23 धारा- 8 (सी) / 18(बी)/ 25 एनडीपीएस दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त एक व्यक्ति रेवा ठाकुर उम्र 51 वर्ष पिता लीलो ठाकुर ग्राम रतनाग थाना चौपारण जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ह। तथा अन्य अभियुक्तों के संलिप्ता के बिन्दु पर अनुसंधान की जा रही है। 

छापामारी दल में एनसीबी टीम राँची, नाजीर अख्तर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही, पुअनि0 शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, सहनि0 लक्ष्मण तिवारी चौपारण थाना,सअनि0 बादल कुमार महतो चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments