Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम बुधवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने हुआ. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया. श्री ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में राहुल गांधी की आवाज को कुं करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई और बेरोजगारी का दंश झेल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने आप को मेहुल चौकशी व नीरव मोदी का तथाकथित रिश्तेदार मान कर न्यायालय में मुकदमा किया. उसे लेकर उच्चतम न्यायालय का कुछ आदेश आया है.
फिलहाल पता नहीं है लेकिन हमलोग सर्वोच्च न्यायालय जायेंगे. न्यायालय का जो भी आदेश होगा हमसभी उसका सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के षड़यंत्र का हमलोग लगातार विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे.
मौके पर पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, निवेदन समिति के सभापति सह विधायक उमाशंकर अकेला, ममता देवी, शिल्पी नेहा तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, विनय सिन्हा दीपू, राकेश सिन्हा, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, जवाहर महथा, अनुकूल मिश्रा व अजयनाथ शाहदेव sc मोर्चा अध्यक्ष केदार पासवान ,रेवाली पासवान ,रवि कुमार यादव जीप सदस्य समेत काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : चौपारण केन्दुआ मोड़ में एक महिला का गला रेतकर निर्मल हत्या
0 Comments