• पुलिस ने किया मशीन को जप्त, आधा दर्जनों लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन
Hazaribagh : (चौपारण) प्रखंड में भू माफियाओं का हद हो गया है.ऐसे एक मामला आरा पगार गांव का है.जहां शनिवार को देर रात घर में सो रही विधवा महिला के घर अर्ध निर्मित मकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया.सूचना के बाद पहुंची पुलिस दल को देखते ही मकान ध्वस्त में जुटे लोग फरार हो गए.पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में कर थाना ले आई है.इस सम्बंध में शोशिला देवी पति लल्लू साव ने आधा दर्जन लोगों के बुरुद्ध थाना में आवेदन दिया है.
क्या है मामला
शोशिला द्वारा दिया गया आवेदन में कहा गया है.वे शनिवार की रात अपने घर में आये दिनों की तरह सो रही थी.रात को दो बजने वाला था.तभी बासुदेव राणा,रामोतार राणा,मिथलेश राणा,लव कुमार राणा,दीपक राणा सभी ग्राम आरा पगार एवं प्रकाश कुमार ओरिया हजारीबाग 10 -12 लोगों के साथ मेरे घर पर आ धमके.सभी लोग मुंह पर काले कपड़े बांधे हुए थे। वे लोग मुझे उठा कर जबरन दूसरे घर में पहुंचा दिया.और बाहर से ताला जड़ दिया.और जेसीबी से मेरे अर्ध निर्मित घर को तोड़ने लगे.घर के अंदर से मैं इसकी सूचना पुलिस को मोबाइल पर दिया.तब पुलिस पहुंची और मशीन को अपने कब्जे में कर ले गयी।
इसे भी पढ़ें : झरखण्ड के युवाओ के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आये है ,विकास करना मेरा संकल्प :- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
एक माह पूर्व महिला ने दिया था थाना में आवेदन - शोशिला देवी एक माह पूर्व उक्त लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया था.उसके आवेदन पर बासुदेव राणा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 232/23 दर्ज है.जिसमें उक्त लोगों ने धमकी दिया था.की 10 दिनों के अंदर घर खाली करों नही तो पूरा मकान को ध्वस्त कर देंगे.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें : Chatra News: कृषक मित्रों ने विधायक आवास का किया घेराव
0 Comments