Hazaribagh : चौपारण,बरही अनुमंडल झरखण्ड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने निवेदन समिति सभापति सह विधायक श्री उमाशंकर अकेला यादव को मांग पत्र दिया ।चौपारण प्रखण्ड के जल सहिया अध्यक्ष अनुसूलेखा देवी , विमला देवी बरही प्रखण्ड अध्यक्ष ने ज्ञापन सौपते हुवे कही की हमारी मांग 2018 से हमलोगों को 1000 रुपये प्रति माह के रूप में पहले मिला करता था,परन्तु अबतक मानदेय बंद है ।जलसाहियो का मांग इस प्रकार है ।हमे भारत सरकार के द्वारा घोषित निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर दिया जाय।और मृत्यु होने पर आश्रितों को 20 लाख दिए जाय।
इसे भी पढ़ें : Bokaro News : हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, अचानक पूरे इलाके में मच गई चीख-पुकार
जल स्वच्छता समन्धित कार्य को जल सहिया के माध्यम कराया जाय ।जल सहिया को सरकारीकरण किया जाय।उपस्थित जल सहिया को आश्वासन देते श्री विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि आपकी जल सहियायो की मांग को मैं विधानसभा में उठाऊंगा और मांग पूरा कराऊंगा ।मांग पत्र देते नीलम देवी पदमा सुनैना देवी बरकट्ठा, मुद्रिका कुमारी ,कुसुम देवी,रानी देवी,सम्फुल देवी ,पूनम देवी,अनिता देवी रंजू देवी,संगीता देवी कुमकुम देवी,शारदा देवी,ममता देवी मधुवाला देवी ,फातमा खातून,नीलम देवी अनेक जल सहिया ने ज्ञापन सौपी।
इसे भी पढ़ें : बीजेपी ने पांच राज्यो के चुनाव के लेकर नई टीम का किया ऐलान
0 Comments