Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधान सचिव से शिकायत के अगले दिन ही मुख्य अभियंता पहुंचे चौपारण,किया जांच

चौपारण : बीते कुछ दिन पूर्व कनीय अभियंता चौपारण द्वारा नियम को ताक पर रखकर कई बिजली उपभोक्ताओं पर मनमाने ढंग से बिजली कनेक्शन रहते हुए भी भारी भरकम जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज की शिकायत को लेकर गुरुवार को पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं ने विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात की थी। 

जिस पर प्रधान सचिव ने अधिकारियों को पुनः जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। जिसके अगले दिन ही मुख्य अभियंता आपूर्ति क्षेत्र सह महाप्रबंधक,हज़ारीबाग, अधीक्षण अभियंता,हज़ारीबाग,कार्यपालक अभियंता,हज़ारीबाग, सहायक अभियंता,बरही,जूनियर इंजीनियर सह जूनियर मैनेजर(चौपारण, बरही,बरकट्ठा) चौपारण पहुंचकर सम्बंधित स्थल पर जाकर पुनः जांच की औऱ जांच रिपोर्ट को अपने साथ ले गई। जांच रिपोर्ट प्रधान सचिव व विधायक को भी सौंपने को कहा गया है। उसके बाद ही फिर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


क्या है मामला

बता दें कि बीते 13.07.2023 को सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में चौपारण में छापामारी के दौरान विद्युत कनेक्शन एवं बिजली बिल भुगतान तथा मीटर रहने के बावजूद (1) सीपीडी09242 जुर्माना राशि 82782/- रू० एवं बकाया राशि 18821 /- रू० उपभोक्ता नकीब खान (2) सीपीसी14387 जुर्माना राशि 39045/- रू० एवं बकाया राशि 661/- रू० उपभोक्ता मनोज कुमार यादव (3) सीपीसी14511 जुर्माना राशि 225351/- रू० एवं बकाया राशि 47560/- रू० उपभोक्ता दीपक सिंह, चौपारण थाना प्राथमिकी संख्या-301/23 के तहत ओंकार जायसवाल कनीय अभियंता विद्युत विभाग चौपारण के द्वारा सहायक विद्युत अभियंता के आदेशानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद तीनों उपभोक्ताओं ने भी कनीय अभियंता ओमकार जयसवाल पर रिश्वत मांगने और नहीँ देने पर नियम को ताक पर रखकर जबरन करबाई करने और मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस किया गया है।

Post a Comment

0 Comments