चौपारण : प्रखण्ड में बीते दिनों बिजली चोरी के आरोप में कई बिजली उपभोक्ताओं पर कनीय अभियंता के द्वारा जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद विद्युत उपभोक्ताओ ने भी कनीय अभियंता ओंकार जयसवाल पर पैसे मांगने और नहीं देने पर कनेक्शन रहने के बावजूद नियम को ताक पर रखकर जानबूझकर मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठी एवं काल्पनिक तथा बिना सत्यापन के प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस किया है। इसे लेकर बिजली उपभोक्ता मनोज यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर ओरांव, पीआरडी झारखंड,डीसी हज़ारीबाग सहित अन्य को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या था मामला
इस सम्बंध में चौपारण नावाडीह निवासी बिजली उपभोक्ता मनोज यादव पिता सत्यानन्द यादव, मरहेड़ी निवासी नकीब खान पिता स्व रईस खान,दीपक सिंह पिता उदय प्रताप सिंह सहित ने थाने में आवेदन देकर कहा है कनीय अभियंता नियम को ताक पर रखकर जानबूझकर मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से झुठी एवं काल्पनिक तथा बिना सत्यापन के प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। आवेदन के अनुसार विद्युत कनेक्शनधारी हूँ और फिक्स बिल का नियमित भुगतान करते आ रहा हूँ।
0 Comments