Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण केन्दुआ मोड़ में एक महिला का गला रेतकर निर्मल हत्या

 


Hazaribagh : चौपारण केन्दुआ मोड़ पर एक महिला मैना देवी को निर्मल हत्या किया गया है ,महिला बसरिया की रहने वाली थी ,मैना देवी पति सहदेव राणा एक वर्ष से चौपारण केन्दुआ मोड़ पर रामकृत सिंह के मकान में भाड़े में रह रही थी जबकि तीन वर्ष पहले मैना देवी के पुत्र की हत्या ग्राम बसरिया में लड़ाई के दौरान हो गई थी ,

            मृतक के शोकाकुल परिवार

मृतक के पति सहदेव राणा ने बताया कि हम सब परिवार केन्दुआ मोड़ स्थित मकान के सामने सपरिवार 11 बजे रात्रि को बैठे थे जब मैं अंदर गया तो मेरी पत्नी को गले रेतकर हत्या कर भाग गया जब में दौड़ कर देखा तो 4 लोग भाग रहे थे ।

इसे भी पढ़ें : बापू वाटिका में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह: बीजेपी और केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर हुआ विरोध

सहदेव राणा ने बताया कि एक दिन पहले मेरे बड़े भाई से जमीन से समन्धित पंचायत भी हुई थी और पंचायत सफल नही हो पाया था ।घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी शम्भून्द ईश्वर अपने दलबल के साथ घटना स्थल पे पहुंचे 



,सहदेव राणा के निशानदेही पर दो लोगो को नकुल राणा और मनोज राणा को गिरिफ्तार कर लिया गया और रूपलाल राणा बसरिया, परमेश्वर पासवान, तापेस्वर पासवान अन्य लोगो पर थाना में आवेदन दिया गया है , शव को अपने कब्जे में कर सुबह हज़ारीबाग़ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिए ।

इसे भी पढ़ें : Ranchi News : झारखंड केबिनेट की हुई बैठक, 35 प्रस्तावों पर सरकार ने लगाई मुहर

Post a Comment

0 Comments